Urfi New Look: पतली सी चुन्नी की ड्रेस पहनकर पब्लिक के बीच निकलीं Urfi Javed, न छिपा पाईं न दिखा पाईं बदन
Urfi Javed New Video: अलर्ट!!!! आ गई है उर्फी जावेद की नई वीडियो. पब्लिक में फिर बोल्डनेस का जलवा दिखाने निकलीं उर्फी. इस बार पतली सी चुन्नी पर फूल लगाकर ड्रेस बनाई है. लेवेंडर कलर उर्फी पर बेहद ही खिल रहा है. लेकिन ये क्या ट्रोल्स ने इसपर भी ताना मार डाला देखकर बोले- न छिपा पा रही हो न दिखा पा रही हो. चुन्नी वाली ड्रेस आप भी देखिए.