हाथ में चोट लगने पर Urvashi Rautela के फैन ने भिजवाए 1 लाख गुलाब के फूल, यूजर्स बोले- ऋषभ भाई जल गए होंगे...........
Urvashi Rautela video: उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस के सबसे बड़े फैन ने उनको 1 लाख गुलाब के फूल भिजवाएं हैं. वीडियो में देखिए एक्ट्रेस फूलों के साथ पोज देते हुए नजर औ रही हैं. फूल फैन ने इसलिए भिजवाए थे क्योंकि उर्वशी को हाथ पर चोट लग गई थी. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उर्वशी को खूब ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ड्रामे बंद करो. एक ने लिखा- खुद खरीद के खुद को भिजवा दिए होंगे. देखें वीडियो...............................