इस बार गर्लफ्रेंड भी मिल जाएगी...पैप के सिंगल होने पर Urvashi Rautela ने दिया आशीर्वाद, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Urvashi Rautela: सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उर्वशी पैप्स को वेलेंटाइन विश कर रही है. तभी एक पैप कहता है कि मैं सिंगल हूं तो उर्वशी ने क्यूट अंदाज में बोला इस बार गर्लफ्रेंड मिल जाएगी मेरा आशीर्वाद है. वीडियो देख कमेंट्स में लोगों ने भी एक्ट्रेस की जमकर टांग खींची. एक यूजर ने तो लिख डाला. मैम पहले आप तो शादी कर लो.