हद करती हो Urvashi Rautela! एयरपोर्ट पर पार्टी ड्रेस पहन पहुंचीं, इतनी चिपकी और टाइट सी देख ट्रोल्स बोले- सांस ले लोगी?
एयरपोर्ट पर उर्वशी रौतला (Urvashi Rautela) का ये नया लुक देखकर हैरान तो हो ही जाओगे. सच में...दरअसल एयरपोर्ट पर उर्वशी काफी टाइट और चिपकी सी ड्रेस पहनकर पहुंच गईं. लुक देख ट्रोल्स ने भी जमकर क्लास लगा डाली. एक लड़की ने लिखा कि बहन सांस कैसे ले पाओगी.