Urvashi Rautela की डिजाइनिंग ब्लैक स्लीट ड्रेस ने लोगों के दिलों पर गिराई बिजलियां, अंदाज ऐसा कि सब हो जाएं फेल
मिस यूनिवर्स रही उर्वशी रौतेला जहां भी जाती हैं, वहां ग्लैमर और अट्रैक्शन अपने आप खींचा चला आता है. एक्ट्रेस इस समय वर्ल्ड की टॉप मॉडल में से एक मानी जाती हैं. हाल ही में उर्वशी को डिजाइनिंग ब्लैक स्लीट ड्रेस में स्पॉट किया गया. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. वो कार से उतरती हुई दिखीं और पैप्स को पोज भी दिए. फैंस के वीडियो देखने के बाद उर्वशी की जमकर तारीफ की. ये वीडियो देखें....