व्हाइट ड्रेस में चलती-फिरती बार्बी डॉल बन Urvashi Rautela ने कराया सिजलिंग फोटोशूट, हद से ज्यादा खूबसूरती ने जीता फैंस का दिल
Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला हमेशा ही अपने किलर स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ती. अब उर्वशी रौतेला का ये सिजलिंग अंदाज जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी कहेंगे उफ्फ!!! उर्वशी रौतेला ने व्हाइट डीपनेक गाउन में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए बार्बी वाला अंदाज दिखाया ये लुक देख फैंस भी मदहोश हो गए.