चटक चमकीले सूट में Urvashi Rautela को देख लट्टू हुए लोग, चेहरे से नजरें नहीं फेर पाएंगे आप
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला का हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. अकसर, उर्वशी एयरपोर्ट पर या किसी कैफे में दिखती हैं तो हमेशा उनके चटक कपड़े और चमकीले स्टाइल को देखकर फैंस उनपर लट्टू हो जाते हैं. इस बार भी उर्वशी का ये स्टाइल फैंस का दिल लूट रहा है. देखिए एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल सूट में कितनी खूबसूरत लग रही है.