रक्षा बंधन के दिन Sofia Ansari से डरे लोग, बोले- अगर हमारे साथ ऐसा किया तो...
सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने एक बार फिर शर्म की सारी हदें पार की हैं. उन्होंने रिवीलिंग कपड़े पहन कर कहर ढाया है. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हालांकि, सोफिया के कई फैंस का कहना है कि वो राखी के दिन उनसे दूर ही रहेंगे, कहीं सोफिया उन्हें राखी ना बांध दें.