Vaani Kapoor Gym Look: कड़कड़ाती ठंड में वाणी कपूर के वर्कआउट ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, हाॅट फिगर देख बेसब्र हुए फैंस!
दिसंबर की कड़कड़ाती सर्दी में एक्ट्रेस वाणी कपूर(Vaani Kapoor) ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. वाणी कपूर ने पिंक ब्रालेट पहन जिम से वर्कआउट का वीडियो शेयर किाया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वाणी काफी हाॅट और सिजलिंग नजर आ रही हैं. देखें वीडियो