Varun-Natasha के घर गूंजी किलकारियां, बेबी गर्ल का वेलकम करने पहुंचे दादू, नानी और मासी
सौम्या त्रिपाठी Tue, 04 Jun 2024-10:08 am,
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने घर में किलकारियां गूंज हैं. जिसके बाद उनके घर में खुशियों का माहौल है. इस दौरान पापा वरुण और मम्मी नताशा को बधाईयां देने के लिए डेविड धवन और अन्य परिवार सदस्य मिलने पहुंचे. देखिए वीडियो...