पहली बार दिखा Varun Dhawan की लाडली बेटी लारा का चेहरा, मम्मा Natasha Dalal की गोद में आईं नजर; VIDEO
Varun Dhawan Daughter Lara Face Revealed: वरुण धवन (Varun Dhawan)की बेटी लारा धवन का 6 महीने बाद पहली बार चेहरा दिखा. पत्नी नताशा धवन ने लारा को गोद में लिया हुआ था. कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ तो लारा का चेहरा पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने पैप्स से वीडियो डिलीट करने और प्राइवेसी देने की डिमांड कर दी. देखें वीडियो........................................................