फिल्म `भेड़िया` के लिए Varun Dhawan ने किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, देखें वीडियो
Nov 30, 2022, 22:35 PM IST
वरुण धवन(Varun Dhawan) ने फिल्म भेड़िया के लिए किए अपने ट्रांसफॉर्मेशन को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किए हुए वीडियो में एक्टर ने फिल्म के पीछे की मेहनत साझा की है जिसमें वरुण ने एक भेड़िया बनने का ट्रांसफॉर्मेशन देखाया है.