`रंगीलो मारो ढोलना` पर दुल्हा-दूल्हन ने एंट्री लेते ही कर डाला धांसू डांस, एनर्जी देख झूम उठे सारे फ्रेंड्स; लोग बोले- वाइब मैच हो गई......
Bride Groom Wedding Dance: सोशल मीडिया पर इंडियन कपल के डांस वीडियो ने धूम मचा दी है. कपल ने एंट्री लेते ही 'रंगीलो म्हारो ढोलना' पर इतना जबरदस्त और एनर्जेटिक डांस किया कि मिलियन लोगों ने देखा वीडियो. लोग कपल की एनर्जी के फैन हो गए. यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- यहां तो वाइब मैच हो गई. देखें वीडियो...................................................