डाइट के पक्के Vicky Kaushal चीट मील खाते हुए पकड़े गए, दबाकर उठाया पानी पूरी का मजा
Vicky Kaushal Pani Puri: कैटरीना के पति विक्की कौशल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्की पानी पूरी का मजा उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. महीनों बाद विक्की ने चीट मील लिया है. वीडियो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा कि महीनों बाद चीट मील खाया तो ये पानी पूरी तो बनती थी. मैं रो दूंगा आज, लव यू अक्षय अरोड़ा. वैसे आपका चीट मील पर विक्की की तरह है या रोजाना चीट डे मनाते हैं ?