नया ट्रेंड लेकर हाजिर हुए Vicky Kaushal, पंजाबी सिंगर Karan Aujla के गाने पर जिम में दिखाए मूव्स
Vicky Kaushal: लो जी जनाब फिर हाजिर हो गए हैं एक और जबरदस्त हिट के साथ. जी हां, यहां बात हो रही है विक्की कौशल की. विक्की कौशन ने पंजाबी सिंगर करण औझला के गाने पर जिम में जबरदस्त डांस मूव्स किए हैं. विक्की कौशल का ये डांस देख हर कोई उनका फैन हो गया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो. विक्की ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है.