Bipasha Basu ने Neha Dhupia के साथ किया खुलासा, बेटी देवी के दिल में जन्म से ही थे 2 छेद: बीता वक्त याद कर खूब रोईं
बिपाशा बसु का नेहा धुपिया के साथ एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बिपाशा ने एक नया खुलासा किया है. वीडियो में बिपाशा ने बताया कि उनकी बेटी देवी दिल में 2 छेद लिए जन्मी थी. 3 महीने की बच्ची की हुई ऑपन हार्ट सर्जरी तो कैसा था वो वक्त और बिपाशा के पति करण सर्जरी के लिए क्यों नहीं थे तैयार सुनिए उनकी आपबीती.