कैब में बजा Akshay Kumar का गाना `धन्नो`, लड़कियों के साथ-साथ ड्राइवर भी झूम गया; खूब पसंद आएगा वीडियो
Cab Driver Dance: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़कियां कैब में बैठकर डांस कर रही हैं. तभी अचानक अक्षय कुमार का गाना धन्नो बजने लगता है. जिसके बाद लड़कियां तो डांस करती हैं ही उनके साथ कैब में बैठे ड्राइवर अंकल भी झूम जाते हैं. देखिए वीडियो आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे.