मां Gauri Khan के साथ फुल टश्न में दिखीं Suhana Khan, ब्लैक ड्रेस में दोनों ने की ट्विनिंग तो पीछे से मारी King Khan ने एंट्री
सुहाना खान (Suhana Khan) मां गौरी खान (Gauri Khan) और पापा किंग खान (Shah Rukh Khan) के साथ लेट नाइट पार्टी में दिखाई दीं तो सबने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की. सुहाना का ये अंदाज बेहद ही प्यारा लग रहा है. एक साथ ट्विनिंग करते हुए वीडियो इंटरनेट पर फैल गया.