हाय..इंतजार खत्म! आ गई नए कपल की तस्वीरें, लाइट ब्राउन लहंगे में Parineeti Chopra अबतक की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनीं
Parineeti-Raghav Wedding Live Updates: फाइनली, फाइनली. सभी का इंतजार खत्म हुआ. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra Wedding Lehenga) और राघव चड्ढा एक दूजे के हो गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें आ चुकी हैं. साथ में नई दुल्हन ने इमोशनल लाइनें भी लिखी हैं. ब्रेकफस्ट टेबल की पहली चैट से ही हमारे दिलों को पता थी कि एक दिन ये दिन जरूर आएगा. तो फाइनली हम दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. अब हुई है जिंदगी की शुरुआत.