आमी जे तोमार सुधु जे तोमार....Madhuri Dixit के साथ स्टेज पर डांस करते हुए गिरीं Vidya Balan, फिर जो हुआ दिल जीत लेगा VIDEO
विद्या बालन (Vidya Balan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के गाने 'आमी जे तोमार सुधु जे तोमार' पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विद्या बालन का स्टेज पर बैलेंस बिगड़ जाता है और वों गिर जाती हैं. लेकिन फिर भी एक्ट्रेस बैठे-बैठे स्टेप भी करती हैं और डांस करके भी दिखाती हैं. विद्या बालन का ये वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. देखें वीडियो................................................