Vidya Balan ने Kartik Aaryan को दी भूल-भुलैया के गाने पर जबरदस्त टक्कर, देख हाथ मलता रह गया एक्टर
आकांक्षा Wed, 13 Mar 2024-12:34 pm,
Vidya Balan Kartik Aaryan Dance Video: विद्या बालन और कार्तिक आर्यन ने जी साइन अवॉर्ड 2024 में भूल भुलैया के गाने मेरा ढोलना सुन..पर स्टेज पर एक साथ डांस किया. लेकिन कार्तिक आर्यन विद्या के सामने टिक नहीं पाए. विद्या ने ऐसा तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया कि एक्टर हाथ मलता ही रह गया और दूर खड़े होकर तालियां बजाने लगा. देखिए ये वीडियो.