47 की उम्र में भी और जवां-खूबसूरत दिखीं Vidya Balan, अंबानी फंक्शन में लगाए चार चांद
Vidya Balan in Ambani Event : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी 12 जुलाई को होगी। शादी से पहले दोनों की संगीत सेरेमनी बीती रात हुई. जिस दौरान 47 साल की विद्या बालन ने भी गजब ढाया. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में विद्या इतनी दुबली और जवां नजर आईं. उन्हें देखकर सब हैरान रह गए आप भी देखिए ये वीडियो...