Vidyut Jammwal और नोरा फतेही ने ली धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर लॉन्च पर चलने लगी आंधी
विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की आगामी फिल्म 'क्रैक' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस दौरान आंधी तूफान लेकर बाइक पर सवार विद्युत जामवाल और नोरा फतेही ने एक साथ ली एंट्री तो वहीं अर्जुन रामपाल ने भी दिखाया अपना स्वैग. फिल्म के लिए एक ग्रैंड इवेंट रखा गया और सभी की एंट्री देखकर लगा मानो तूफान आ गया हो. फैशन क्वीन नोरा हमेशा की तरह अपने ग्लैम अवतार में दिखाई दी तो वहीं विद्युत और अर्जुन अपने कूल स्वैग में नजर आए. देखें तूफानी एंट्री का वीडियो...