Ranveer Singh की तरह अब Birthday पर Vidyut Jammwal ने उतारे कपड़े, देख लोग बोले- आपसे ये उम्मीद...

आकांक्षा Dec 10, 2023, 12:03 PM IST

Vidyut Jammwal photos: 10 दिसंबर को विद्युत जामवाल अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी कि लोगों का दिमाग हिल गया. जी हां, एक्टर ने रणवीर सिंह की तरह न्यूड फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसका कैप्शन विद्युत ने लिखा कि हिमालय पर्वतमाला में ये मेरी वापसी है - परमात्मा का निवास, 14 साल पहले शुरू हुआ था. इससे पहले कि मुझे एहसास होता कि हर साल 7-10 दिन मेरा यहां अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया. उन्होंने आगे लिखा कि लग्जरी और प्रशंसा के जीवन से जंगल में आकर, मैंने खुद को ढूंढा मैं कौन नहीं हूं जानने के महत्व को महसूस किया. मैं कौन हूं ये जानने का पहला कदम है और साथ ही मैं प्रकृति के बीच खुद को ज्यादा बेहतर समझता हूं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link