`कावाला` सॉन्ग पर Tamannaah Bhatia ने दिखाए एक से एक सेक्सी डांस मूव्स, वीडियो पर बॉयफ्रेंड Vijay Verma भी हुए लट्टू
Tamannaah Bhatia Vijay Verma: तमन्ना भाटिया ने जेलर फिल्म से अपने गाने कावाला पर धमाकेदार डांस करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तमन्ना भाटिया ने काफी रिवीलिंग टॉप पहनकर स्टेप्स किए हैं. तमन्ना के इस डांस पर बॉयफ्रेंड विजय वर्मा भी फिदा हो गए.