`हरे कृष्णा हरे राम..` गांव की आंटी ने 2 बच्चों संग साड़ी पहन किया जबरदस्त डांस, स्टेप्स से Kartik Aaryan भी हो गए इम्प्रेस; VIDEO
Village Woman Dance: सोशल मीडिया पर गांव की आंटी ने जबरदस्त डांस से तबाही मचा दी है. आंटी ने 2 बच्चों के साथ भूल भूलैया के टाइटल ट्रैक 'हरे कृष्णा हरे राम' पर जबरदस्त डांस से खलबली मचा दी. आंटी का ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया और लिखा 'This is really Spooky !!!