गांव की आंटी ने Mind Blowing Mahiya गाने पर किया जबरदस्त डांस, देख जल-भुन जाएंगी शहर की छोरियां
सोशल मीडिया पर एक आंटी का डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आंटी साड़ी पहन बॉलीवुड गाने Mind Blowing Mahiya पर गजब का डांस करती नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद लोग उसे काफी प्यार देते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो..