पानी और पेंट के डिब्बे को ढोलक बनाकर गांव के बच्चों ने क्रिएट किया जबरदस्त बैंड, देसी जुगाड़ देख इम्प्रेस हुए यूजर्स
Village Children Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर गांव के बच्चों का एक जबरदस्त टैलेंटेड वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चों ने पानी और पेंट के डिब्बे को कन्वर्ट कर मजेदार ढोलक बना दिया. फिर उसे बजाकर धुन भी क्रिएट करते दिखे. गांव के बच्चों का ये गजब का हुनर देखकर इंटरनेट भी इम्प्रेस हो गया. देखें ये वायरल वीडियो..........................................................