`स्पाइडर मैन` की एक्टिंग कर रही थी ये लड़की, अंत में जो हुआ, आप भी रह जाएंगे दंग!
राहुल विश्वकर्मा Wed, 11 Dec 2024-9:54 am,
रोजाना कितनी ही कॉमेडी की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं. लेकिन ये वीडियो सबसे अलग है, क्योंकि जिस तरह से ये गांव की लड़की स्पाइडर मैन की एक्टिंग करते हुए बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़ती हुई दिखाई दा रही है, वो सच में हैरान कर देने वाली बात है. कई लोग इसे देखकर हैरान भी हुए तो कई हंसे भी. ये वीडियो देखें...