गांव के बच्चों ने पुष्पा 2 के गाने `सामी` पर किया शानदार डांस, स्टेप्स ऐसे की प्रोफेशनल्स के भी छुड़ाए पसीने; वीडियो हुआ वायरल
वो कहते है न कि टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती. सोशल मीडिया पर छाया दो गांव के बच्चों के डांस. डेली कितने सारे डांस के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं. ऐसा हा एक वीडियो, जिसमें गांव के दो बच्चे पुष्पा 2 के गाने 'सामी' पर किया शानदार डांस. गाने के हूक स्टेप्स को करते दिखे बच्चे. लोगों ने जमकर किया लाइक और शेयर. ये वीडियो देखें...