भोजपुरी गाने पर भाभी ने बनाई खेत में रील, `हुक राजा जी` पर कूद-कूदकर नाची महिला; लोग बोले- बोला था गांव में Jio के टावर मत लगाओ
Woman Viral Dance: सोशल मीडिया पर इस महिला के 2 डांस वीडियो गजब वायरल हुए थे. एक था गम में सोए हैं और दूसरा था यिमी-यिमी पर वायरल डांस. जी हां, अब ये महिला नए गाने के साथ हाजिर हो गई. इस बार महिला ने वायरल होने के लिए भोजपुरी गाना चुना है. गांव की भाभी ने भोजपुरी गाने 'हुक राजा जी' पर इतना ताबड़तोड़ डांस किया कि वीडियो देख लोग बोले बोला था गांव में Jio के टावर मत लगाओ.