गांव की महिला ने गोविंदा और चंकी पांडे के गाने `ओ लाल दुपट्टे वाली..` पर किया धमाकेदार डांस, क्रेजी कर देंगे स्टेप्स; देखें Video
Woman Dance on Govinda song: गांव की महिला ने गोविंदा और चंकी पांडे के गाने पर इतना धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले भी मूव्स पर फिदा हो गए. महिला ने 'ओ लाल दुपट्टे वाली...' पर इतने कड़क स्टेप्स किए कि देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो पर अबतक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आप भी देखें ये वीडियो.......................