2 साल की क्यूट बच्ची ने `जाटनी रोहतक की` पर काटा बवाल, डांस और एक्सप्रेशन ने यूट्यूब पर लूट लिए 10 मिलियन व्यूज
Little Girl dance: 2 साल की बच्ची ने इतने क्यूट अंदाज में हरियाणवी फेमस गाने हाय रे छोरी जाटा की पर काटा बवाल. इतने गजब के एक्सप्रेशन और हॉटनेस से मचाया रोहतक में बवाल. देखकर आपका जी भी नहीं भरेगा. बार-बार देखेंगे वीडियो. ये बच्ची डांस में सपना चौधरी के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब पिंक सूट में धमाका और गजब का पटाखा बनकर बच्ची के ये मूव्स दिल जीत रहे हैं.