पति को रिझाने के लिए नाचती रही स्टेज पर दुल्हन, लेकिन इत्तू सा भी भाव न मिला; दूल्हा सालियों पर डालता रहा डोरे..
दूल्हन को गजब का रेड फ्लैग मिल रहा है. अरे..रेड फ्लैग शब्द का अर्थ है जब आप किसी के लिए कोई मेहनत करो उसे पसंद करते हुए और वो कोई भाव न दे. खैर..चलिए कहानी पर लौटते हैं. बन-धन कर दुल्हन की मेहनत पर दूल्हे ने ऐसा पानी फेरा की वीडियो देख आप भी 2 शब्द कह डालेंगे.