पत्नी ने दिए चार शब्द तो पति ने मिनटों में बना दिया गाना, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है वीडियो
Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्नि अपने पति को 4 शब्द देती है और पति उन्हें जोड़कर गाना बना देता है. ये वीडियो अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले चुका है. ये इंडियन कपल अभी यूके में रहता है. कपल का नाम दिव्या हरजाई और अर्जूना हरजाई है. अर्जूना हरजाई गाने बनाते हैं और उनके गाने उनके फॉलोअर्स को खूब पसंद भी आते हैं.