इस फेमस बच्ची ने 2 साल की उम्र में कर दिखाया था सपना चौधरी जैसा डांस, अब भी क्यूटनेस में कोई नहीं इनसे आगे
सपना चौधरी के गानों पर हर उम्र के लोग थिरकते हैं. इस वीडियो में आप जो बच्ची देखेंगे उसने 2 साल की उम्र में ही अपनी क्यूटनेस से सबको दीवाना बना लिया था. अब तो हेर कोई इस बच्ची का फैन है इस वीडियो में बच्ची के डांस से ज्यादा लोग बच्ची के एक्सप्रेशन को देखकर हैरान हैं. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो.