VIDEO: दुल्हन ने की जिद तो दूल्हे ने बर्फ में सजाया मंडप, -25 डिग्री में लिए सात फेरे
आपने काफी सारी डेस्टिनेशन वेडिंग तो जरूर देखी होगी. सोशल मीडिया पर भी काफी सारे शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दरअसल हुआ यूं कि दुल्हन की जिद पर दूल्हे राजा ने हिमाचल प्रदेश के स्पीति में शादी का मंडप लगवा दिया. गुजरात के इस कपल ने जिस वक्त शादी की उस वक्त वहां का तापमान लगभग -25 डिग्री सेल्सियस था. देखिए वीडियो..