सपना चौधरी का बिल्कुल बदल गया है अंदाज, `चटक-मटक` पर राजस्थान में डांस कर माहौल किया रंगीन
sapna choudhary new dance video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(sapna choudhary) का एक डांस वीडियो सामने आया है. यह डांस वीडियो राजस्थान में एक लाइव परफॉरमेंस(sapna choudhary live dance performance) के दौरान का है. उन्होंने इस बार बिल्कुल नए अंदाज में डांस कर फैंस को सरप्राइज दे दिया. फेमस 'चटक-मटक'(Chatak Matak Song) पर उन्होंने गजब का डांस किया. जिसे देख फैंस खुशी से उछल पड़े. देखें वीडियो.