छोटी सी बच्ची ने साड़ी पहनकर किया Alia Bhatt के गाने झुमका पर डांस, देख कन्फ्यूज हुए लोग बोले- ये तो आराध्या बच्चन है...
आलिया भट्ट की तरह इस बच्ची ने भी झुमका गाने पर जबरदस्त डांस किया है. वीडियो में देखो बच्ची ने साड़ी भी सेम टू सेम पहनी है और मजेदार एक्सप्रेशन के साथ ठुमके लगा रही हैं. लेकिन वीडियो जैसे ही वायरल हुआ देखकर इंटरनेट पर लोग कन्फ्यूज हो गए कहने लगे- ये तो आराध्या बच्चन लग रही है, सेम टू सेम.