फाइनल हराने के बाद मुंबई लौटे विराट, अनुष्का ने कैमरे के सामने किया ऐसे रिएक्ट
Nov 20, 2023, 20:27 PM IST
इंडिया ICC Cricket World Cup 2023 हरने के बाद अपने-अपने घर लौट रही है. इस दौरान विराट- अनुष्का को भी स्पॉट किया गया है. जिस पर दोनों कपल गाड़ी में बैठते नजर आ रहे हैं. इस दौरान अनुष्का ने सिंपल-सा सलवार सूट पहना है, देखें वीडियो...