Independence Day के मौके पर Sherlyn Chopra ने पहली बार पहने ढंग के कपड़े, लोग बोले- कल से अपने रूप में आ जाएगी
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपनी हॉट अदाओं से लोगों को दीवाना कर देती हैं. वहीं, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शर्लिन ने सफेद साड़ी पहन कर फैंस को बधाई दी. तिरंगे के कलर की चूड़ियां पहने शर्लिन ने पैप्स को भी आजादी के अमृत महोत्सव विश किया.