Malaika Arora ने व्हाइट कोट पैंट पहन स्क्रीनिंग पार्टी में आईं नजर, वॉकिंग स्टाइल ने भटकाया सबका ध्यान
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बेहद ही स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. इनका स्टाइल काफी लोग फॉलो करते है. इस वीडियो में वो व्हाइट कोट पैंट (Malaika Arora Wear White Coat Pant) पहन स्क्रीनिंग पार्टी में आईं नजर. इसी बीच मलाइका वॉकिंग स्टाइल (Malaika Walking Style) ने लोगों का ध्यान भटका दिया. स्क्रीनिंग पार्टी (Screening Party) में मलाइका बेहद ही सेक्सी लग रही थी. उनके लुक्स ने तो लोगों की जान ही ले ली..