पीला सूट पहन सपना ने मचाया गदर, ऐसी नाचीं.. वीडियो देख-देखकर नहीं थक रहे लोग
Sep 27, 2022, 11:32 AM IST
सपना के ठुमके, सपना का काजल, सपना की जुल्फें और सपना का लहराता आंचल यानि इस हरियाणवी बाला की हर अदा कमाल है तो भला इनका दीवाना बनने से कोई खुद को कैसे रोके. सपना का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता आया है और फिलहाल भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है.