लाल सूट पहन सपना चौधरी ने किया `दिल्ली में करता बदमाशी` पर गदर डांस, बिना पलक झपकाए देखते रहे लोग
सपना चौधरी अपने गानों और डांस के लिए खूब मशहूर हो चुकी हैं. वीडियो में सपना हिट हरियाणवी गाने दिल्ली में करता बदमाशी पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. लाल रंग के सूट में सपना चौधरी का ये धमाकेदार डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.