क्या है मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज? वीडियो देख आपको भी समझ आ जाएगा!
Oct 09, 2023, 04:45 AM IST
Malaika Arora Workout: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने आज भी खुद को इतना फिट रखा है कि उन्हें देखकर सही उम्र का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. 49 साल की मलाइका आज भी करीब 28 साल की नजर आती हैं. इस फिटनेस को बरकार रखने के लिए मलाइका जिम में हैवी वर्कआउट करती हैं जो सबके बस की बात नहीं है.