क्या Janhvi क्या Sara..लहंगे में ही 4 एब्स फ्लॉन्ट करते दिखीं 2 बच्चों की मां Mira Rajput, देख यकीन नहीं कर पाए फैंस
Mira Rajput Abs: 2 बच्चों की मां मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में इतनी जबरदस्त एंट्री मारी की हर कोई देखता रह गया. लेकिन वीडियो वायरल हुई तो फैंस ने ऐसी चीज नोटिस की जो पैप्स भी न देख पाए. मीरा राजपूत लहंगे में 4 एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं. मीरा का ये स्टाइल और किलर अंदाज देख फैंस भी बोले क्या जान्हवी क्या सारा...मीरा राजपूत ने तो बवाल काट दिया.