कपूर फैमिली के सामने PM MODI का दिखा फिल्मी अंदाज, अचानक बोले `कट`; देखें VIDEO.........
PM Modi says 'Cut': राज कपूर (Raj Kapoor) के 100वें जन्मदिन पर कपूर फैमिली पीएम मोदी (PM MODI) से मिली. मुलाकात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बुआ रीमा पीएम को सम्मान से बुलाती हैं लेकिन फिर क्या होता है वो खुद देख लीजिए. देखें वीडियो.................................