रसोई में खाना बनाना छोड़कर महिला ने विक्की कौशन के गाने `तौबा-तौबा` पर किया धमाकेदार डांस, देख इम्प्रेस हुए लोग
woman dance on tauba tauba: विक्की कौशल का गाना 'तौबा-तौबा' कुछ इस कदर वायरल हो रहा है जिसे सुनकर हर महिला किचन में खाना बनाते हुए डांस कर रही है. जी हां, इस वीडियो में देखिए आलू छोड़ महिला साड़ी पहन तौबा-तौबा के स्टेप्स कर रही है. धूम मचा रहा है वीडियो.