जोरा जोरी चने के खेत में...पर शानदार एक्सप्रेशन से लड़कियों ने मचाया बवाल, खूबसूरत स्टेप्स से 10 लाख व्यूज लूट ले गईं...देखें वीडियो
Woman dance on channe ke khet mein: बॉलीवुड गानों का क्रेज कुछ इस कदर बवाल मचा रहा है कि देख आप भी रील बनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. अब जरा ये वीडियो देखिए 'जोरा-जोरी चने के खेत में............' लड़कियों ने इतना खूबसूरत डांस किया कि वीडियो देख आप भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे. वीडियो अबतक 10 लाख व्यूज बटौर चुका है. आप भी देखें.