रोड़ किनारे Vicky Kaushal के गाने `तौबा-तौबा` पर मूव्स करते हुए गिरी लड़की, पैर फिसला पर फिर भी किए किलर मूव्स
Woman confidence dance video: विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबा इस कदर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है कि लोग रील्स बनाना बंद ही नहीं कर रहे. अब लड़की ने तौबा-तौबा पर डांस वीडियो बनाया तो पैर फिसल गया और हादसा होने से टल गया. क्योंकि लड़की के पीछे से बस आ रही थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग बोले- लड़की का कॉन्फिडेंस गजब का है.